नोटबंदी के बाद पहली बार गुजरात में मोदीः डीसा में डेयरी प्लांट की शुरुआत की, कहा- प्रधानमंत्री नहीं, आज आपकी संतान के रूप में आया हूं

नोटबंदी के बाद पहली बार गुजरात में मोदीः डीसा में डेयरी प्लांट की शुरुआत की, कहा- प्रधानमंत्री नहीं, आज आपकी संतान के रूप में आया हूंअमहदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे में बनासकांठा जिले में शनिवार को किसानों की एक रैली संबोधित करने पहुंचे। अमूल के एक पनीर फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। वह भाजपा के गांधीनगर स्थित मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।यह मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मुख्यालय का उनका पहला दौरा होगा। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि प्रधानमंत्री डीसा शहर में किसानों और सहकारी आंदोलन के कार्यकर्ताओं की रैली संबोधित करेंगे।

 प्रधानमंत्री ने कहा

> जाली नोटों से आतंकवाद बढ़ता है।
> मेरी लड़ाई है आतंकवाद के खिलाफ।
> गरीब की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी।
> 8 तारीख के बाद बड़ों-बड़ों की ताकत घटी  और छोटे लोगों की ताकत बढ़ी।
> 8 तारीख के पहले बड़ों-बड़ों की पूछ होती थी। 500-1000 रुपए के नोट की पूछ होती थी, पर अब नहीं।
> 8 नवंबर से पहले 100 के नोट को कई पूछता था क्या। इसके बाद 100 के नोट की ताकत बढ़ गई।

> बनास डेयरी ने अमूल डेयरी के साथ चीज उत्पादन शुरू किया।
> पशुपालन के साथ मधुपालन से अतिरिक्त आमदनी।
> बनास के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे।
> बनासकांठा श्वेत क्रांति के साथ स्वीट क्रांति के लिए भा जाना जाता हैय़
> बनासकांठा आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है।
> पहले किसान आत्महत्या करता था, लेकिन इस जिले ने किसानों के जीवन को बदल दिया। पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में लग गए औ जिंदगी बदल दी।
> बनासकांठा को बचाने के लिए पानी को बचाना होगा।
> आज ड्रिप इरीगेशन 
> मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पहला सार्वजनिक कार्यक्रम यहीं किया था।
>किसानों ने रेगिस्तान वाली धरती को सोना में तब्दील कर दिया है। 
> बनासकांठा में यहां की माताओं की मेहनत की वहज से श्वते क्रांति।
>मैं प्रधानमंत्री नहीं संतान के रूप में आया हूं।
>25 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का गुजरात के बनासकांठा में दौरा।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*