भीलवाड़ा: बाराफवात के जुलूस की तैयारी के दौरान भीलवाड़ा में माहौल बिगडऩे के मामले में पुलिस ने अब तक चालीस से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ के आधार पर कुछ अन्य उपद्रवियों की भी तलाश की जा रही है।
उपद्रव में एक दर्जन से भी ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि पुराने शहर के बाजार बंद हैं।
बाजार और अन्य कुछ बाजारों में मंगलवार शाम तक धारा 144 लागू की गई है। उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों में नेट की सुविधा बंद कर दी गई है। शाम पांच बजे तक नेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पूरे भीलवाड़ा की पुलिस को प्रभावित क्षेत्र में लगाया गया है।
अजमेर रेंज पुलिस महानिरिक्षक मालिनी अग्रवाल भीलवाड़ा पहुंची, उन्होंने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ जायजा लिया।
अग्रवाल ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है, उन्होंने कहा कि समूचे घटनाक्रम की समीक्षा की जा रही है। आगजनी व तोडफ़ोड़ में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Bureau Report
Leave a Reply