कोलकाता : बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने सीएम ममता बनर्जी पर विवादित बयान देकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में खलबली मचा दी। मुख्यमंत्री पर दिए गए विवादित बयान के बाद बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ झाड़ग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान को अभद्र और गुंडागर्दी करार दिया है।
गौरतलब हो कि बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने 2 दिसंबर को हावड़ा के उलुबेरिया में हुई एक रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन पर उनके खिलाफ गलत बातें कही गई थी और कई आरोप लगाए गए थें। टीएसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ‘दिलीप घोष ने हमारे नेता और पार्टी सुप्रीमो के खिलाफ निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है। जिसे हम बर्दास्त नहीं कर सकते हैं। उनके इस अभद्र भाषा की हम कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं।
शनिवार को बंगाल के झाड़ग्राम जिले में युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर आरोप लगा कहा था कि नोटबंदी के बाद से उनका दिमाग खराब हो चुका है। इसलिए वह हाल ही में दिल्ली और पटना भी गई थीं। साथ ही कहा था कि घोष ने सीएम ममता के बारे में कहा कि हमारी सीएम दिल्ली गई हैं। वह वहां काफी नाच गाना कर रही हैं। हमें बताइए हमारी तो सरकार वहां पर है। अगर हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर उन्हें बाहर निकाल देते।
Bureau Report
Leave a Reply