राजस्थान सरकार 2 साल में देगी 4 लाख नौकरियां, CM बोलीं- ‘3 साल में 11 लाख युवाओं को दिया रोज़गार’

राजस्थान सरकार 2 साल में देगी 4 लाख नौकरियां, CM बोलीं- '3 साल में 11 लाख युवाओं को दिया रोज़गार'बीकानेर: मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा किया था। अब तक तीन साल में सरकार 11 लाख बेरोजगारों को रोजगार दे चुकी है। दो साल का कार्यकाल बाकी है इनमें चार लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।  

सीएम मंगलवार को यहां पॉलीटैक्निक कॉलेज के खेल मैदान में लगे एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के शुभारम्भ अवसर पर बोल रही थी। सीएम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और बीकानेर प्राइवेट आईटीआई के स्टूडेंट्स की ओर से टू-फोर स्ट्रोक डीजल तथा पेट्रोल के बनाए गए इंजन को सराहा।

मेले में 45 मल्टीनेशनल कंपनियां आईं, जिन्होंने 967 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन किया। 16 संस्थानों ने विभिन्न योजनाओं में ट्रेनिंग के लिए 1378 बेरोजगारों से कोशल प्रशिक्षण के आवेदन भरवाए। 

पंचायती राजमंत्री राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने भी मेले का अवलोकन किया। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*