जयपुर/जोधपुर/अजमेर: उत्तर पूर्व भारत में छाए घने कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित हो रही कुछ ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। रेलवे प्रशासन ने आज तीन ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया है।
वहीं, शनिवार को तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनों की कछुआ चाल का यह आलम है कि बीते बुधवार को सियालदाह से अजमेर आने वाली सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस 34 घंटे देरी से चलते हुए शुक्रवार सुबह तक अजमेर नहीं पहुंच सकी है।
वहीं, 5 जनवरी को सियालदाह से अजमेर आने वाली ट्रेन भी 24 घंटे देरी से चल रही है। शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस, अजमेर, सियालदाह और जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव किया है।
आज उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में हावड़ा जोधपुर 07 घंटे 10 मिनट, इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस 06 घंटे 15 मिनट, कालका बाड़मेर 04 घंटे, गोरखपुर हिसार पैसेंजर 06 घंटे 40 मिनट, काठगोदाम जैसलमेर 03 घंटे और आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी 01 घंटे विलंब से चल रही है।
Bureau Report
Leave a Reply