नईदिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए अब साथ में छोटा चाकू लेकर सफर कर सकती हैं। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। सीआर्इएसएफ ने माचिस और लाइटर ले जाने पर लगी पाबंदी हटा ली गई है।
शुक्रवार को सीआईएसएफ ने ये फैसला लिया है कि अपनी सुरक्षा के लिए महिलाएं अब छोटा चाकू लेकर मेट्रो में सफर कर सकती हैं। निर्देश के मुताबिक महिलाओं 4 इंच तक लंबा चाकू ले जा सकती हैं, मगर अधिकारियों को यह अधिकार दिए गए हैं कि वह यात्री को एंट्री से रोक सकते हैं अगर उन्हें सुरक्षा को लेकर किसी खतरे का अंदेशा हो।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाबंदी के मद्देनजर शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर लाइटर, माचिस सरीखी चीजों का अंबार लग चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इन चीजों की कभी गिनती भी नही की गई है। अधिकारियों के मुताबिक हर दिन एक स्टेशन पर कम से कम 100 लाइटर और माचिस जब्त की जाती हैं।
Bureau Report
Leave a Reply