नईदिल्ली: देश के पहाड़ी इलाकों में जारी लगातार भारी बर्फबारी से मैदानी राज्यों के लोग भी पूरी तरह ठंड से कांप उठे हैं। इस कारण जहां दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो वहीं इसके चलते पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी प्रभावित है।
इस भारी बर्फबारी के कारण अधिकांश इलाकों में बिजली, पानी व संचार सेवाएं बिल्कुल ठप पड़ गई हैं। जिस कारण इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है जहां शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली आने वाली करीब 70 ट्रेनें विलंब से पहुंची। इनमें कई ट्रेनें 24 घंटे तक लेट थीं तो अघिकतर 8 से 10 घंटे की देरी से चल रह थी। कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी सिलसिला अभी जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पहाड़ी इलाकों जैसे कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को जमकर हुए बर्फबारी के कारण वादी के अधिकांश इलाकों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। साथ ही कई इलाकों में अभी भी लगातार वारिश हो रही है।
इस बर्फबारी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में भी मौसम ने अपना रुख बदल लिया है जिस वजह से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। इन पहाड़ी इलाकों में जमकर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही अगले 36 घंटे में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जाहिर की जा रही है।
मौसम के बदलते मिजाज का असर ट्रेनों और विमान के उड़ानो पर भी साफ पड़ा है, जहां लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, मंडुआडीह-नई दिल्ली जैसी कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं श्रीनगर की सभी उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है।
इस भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की आशंका पैदा हो गई है। साथ ही मौसम विभाग ने भी आने वाले 24 घंटों के भीतर इन इलाकों में भारी बर्फ पड़ने की आशंका जाहिर की है।
Bureau Report
Leave a Reply