वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार करे पाक, आतंक-बातचीत साथ नहीं चल सकते भारत

वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार करे पाक, आतंक-बातचीत साथ नहीं चल सकते: भारतनईदिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को वार्ता के लिए पहले अनुकूल माहौल बनाना होगा, तभी उसके साथ संबंधों को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पहले वह शांति का माहौल बनाए, तभी उसके साथ बातचीत संभव है। उन्होंने कहा कि आतंक के साये में मित्रता संभव नहीं है।

अकबर ने कहा कि सरकार अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहती है और पाकिस्तान इसका अपवाद नहीं है। 

सरकार तभी से उसके साथ शांतिपूर्ण और दोस्ताना संबंध कायम करना चाहती है, जब से वह सत्ता में आई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित करके इस भावना का इजहार किया था। 

पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं के बावजूद पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध कायम करने की सरकार की भावना में पिछले ढाई साल के दौरान कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन आतंक के साये में दोस्ती नहीं हो सकती है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*