नईदिल्ली: नोटबंदी के बाद आरबीआई की ओर से एटीएम से रकम निकाले जाने की तय की गई 4500 की लिमिट जल्द हट सकती है। सरकार ने भी जल्द ही स्थिति सुधरने पर एटीएम से नकदी निकासी की लिमिट हटाने के संकेत दिए हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बाज़ार की परिस्थिति का आंकलन करने के बाद आरबीआई जल्द ही एटीएम से कैश निकालने को लेकर तय लिमिट को हटा देगा।
जेटली ने एटीएम से नकदी निकासी की लिमिट हटाये जाने के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘ आरबीआई बाज़ार की स्थिति का लगातार अध्ययन और आंकलन कर रहा है। समय-समय पर जनता को राहत देने के कदम उठाये जा रहे हैं। ‘
उन्होंने कहा, ‘ वर्तमान में एक व्यक्ति को बैंक काउंटर से 24 हज़ार रूपए प्रति सप्ताह और एटीएम से 4500 प्रति दिन की नकदी निकाले जाने की छूट है। वहीं, नोटबंदी के बाद देश की जनता से मांगे गए 50 दिन की मोहलत के मुताबिक़ पुराने हो चले 500 और एक हज़ार के नोटों को जमा करवाने या बदलवाने की मियाद 30 दिसंबर को ही ख़त्म हो गई है। ‘
नकदी निकासी को लेकर लोगों को आ रही अन्य तरह की परेशानी के सवाल पर हालांकि जेटली ने कन्नी काटते हुए कहा, ‘ मैं आरबीआई की ओर से जारी दिशा निर्देशों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। ‘
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद एटीएम से नकद निकासी की मियाद तय की गई थी। पहले इसे ढाई हज़ार रूपए रखा गया था, लेकिन बाद में नए साल का तोहफा देते हुए एक जनवरी से इस मियाद को बढ़ाते हुए 4500 प्रतिदिन कर दिया गया था। हालांकि कई जगहों से एटीएम में ही नकदी नहीं होने की शिकाएटिन भी मिल रहीं हैं। ऐसे में आरबीआई कब तक परिस्थितियों का मुफीद मानते हुए इस लिमिट को बढ़ाती है या हटाती है देखना दिलचस्प रहेगा।
Bureau Report
Leave a Reply