नई दिल्ली : देश के शहीदों और सैनिकों की मदद के लिए अक्षय कुमार हमेशा तैयार रहते है। अक्षय की इसी पहल पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत के वीर’ नाम के वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। इस पोर्टल और ऐप के जरिए अब कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकेगा।
जैसलमेर BSF के डीआईजी अमित लोढ़ा की मदद से तैयार किए गए इस ऐप के उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री के साथ नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार भी मौजूद थे। ‘भारत के वीर’ पोर्टल और मोबाइल ऐप को बनाने का मुख्य कारण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाना है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने सरकार को सुझाव दिया था कि “सीमा या आतंरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को सीधे तौर आर्थिक मदद दे सकेगा।” अक्षय कुमार की पहल पर शुरु हुए इस ऐप में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी होगी,जिसके जरिये देश में कोई भी दानदाता शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा।
इस ऐप में और पोर्टल पर हर बैंक अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए की सीमा तय की गई है, जैसे ही उस शहीद के अकाउंट में 15 लाख रुपए आ जाएंगे, शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से खुदबखुद हट जाएगी। वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।
ऐप के उद्घाटन के मौके पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर के लोगों को बहादुर जवानों के परिजनों की मदद करने का आह्वान किया और लिखा, “आज मेरे लिए अपने आंसू रोक पाना मुश्किल हो रहा है।” इसी के साथ उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राजीव महर्षि सभी को यह ऐप बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया।
Bureau Report
Leave a Reply