उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जापान ने जताया विरोध

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जापान ने जताया विरोधवाशिंगटन: अमरीका ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो जापान में समुद्र में गिरा है। अमरीकी सेना के प्रशांत कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है शुरुआती आंकलन से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने केएन-15 मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। 

इसका प्रक्षेपण सिनपो तट के समीप से किया गया है। वहीं दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सिनपो तट से आज एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। उन्होंने कहा कि अमरीक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस सप्ताह होने वाली एक शिखर बैठक से पहले मिसाइल का प्रक्षेपण करके दवाब बनाने की रणनीति अपनायी गई है।

जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल प्रक्षेपण को अत्यंत जटिल बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। जापान सरकार के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योङ्क्षशदे सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया की ओर लगातार किये जा रहे उकसावे वाली कार्रवाई को जापान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। 

उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कल से शुरू होने वाली शिखर बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापारिक असंतुलन, चीन की रणनीतिक महत्वाकांक्षा और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*