गौ तस्करी के आरोप में पिटाई के बाद घायल की मौत, गृह मंत्री कटारिया बोले- गौरक्षकों का कानून हाथ में लेना अपराध

गौ तस्करी के आरोप में पिटाई के बाद घायल की मौत, गृह मंत्री कटारिया बोले- गौरक्षकों का कानून हाथ में लेना अपराधजयपुर/अलवर: अलवर के बहरोड़ में गौ तस्करी के आरोप में लोगों की पिटाई के बाद घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं। 

गौरतलब है कि शनिवार की शाम एक पिकअप में गायों को ले जाते हुए स्थानीय लोगों ने पहलू खान को पकड़ लिया था और उस पर गौ तस्करी के आरोप लगाते हुए मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे पहलू गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पहुल के साथ चार अन्य लोगों को भी स्थानीय लोगों ने पीटा था, जिसमें उसके दो बेटे भी शामिल थे। मौके से लोगों ने इनके पास से आधा दर्जन गाय बरामद की थी।

गौरक्षकों का कानून हाथ में लेना अपराध

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालो को चेतावनी देते हुए कहा है कि बहरोड में गौतस्करों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। बहरोड में पांच दिन पूर्व लोगों ने गौवंश ले जा रहे ट्रक पर बैठे चार गौतस्करों को बुरी तरह पीटा था जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से सोमवार को एक की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। इस मामले में श्री कटारिया ने कहा कि राज्य में गौहत्या रोकने का कानून बना हुआ है तथा गौवंश की तस्करी रोकने के लिए कई चौकियां भी बनाई गई है लेकिन गौतस्कर फिर भी बच निकलते है कई गौरक्षक इन्हें रोकने का प्रयास करते है लेकिन उन्हें कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनून हाथ में लेना अपराध है, बहरोड में मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलीस में मुकदमा दर्जं है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*