नईदिल्ली: दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरीश सिंह गौतम अपने पुत्र अविनाश गौतम और बड़ी संख्या में समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गौतम ने सोमवार को पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की।
तीन बार के विधायक गौतम ने कहा कि बहुत समय से वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे और उचित समय पर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के करीबी और कांग्रेस के अनुसूचित जाति समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले गौतम ने कहा कि वह भाजपा में बिना शर्त शामिल हुए हैं। वह 1998 से 2008 तक पटपडग़ंज और 2008 से 2013 तक कोण्डली से विधायक रहे।
गौतम 2008 से 2013 तक विधान सभा उपाध्यक्ष भी रहे। दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल हो होने वाले चुनाव से पहले गौतम के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। निगमों में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं में काफी नाराजगी चल रही है।
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास व्यक्त करते हुए गौतम ने कहा कि कांग्रेस में मेरी और मेरे क्षेत्र की उपेक्षा की गई। मुझसे सलाह मशविरा किये बिना मेरे क्षेत्र के वार्डों में निगम चुनाव के लिये टिकट बांटे गए।
उन्होंने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि वह निस्वार्थ भाव से पार्टी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने भी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
Bureau Report
Leave a Reply