नईदिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब दो विमान एक ही रनवे पर आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों विमान में टक्कर हो सकती थी, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के संवाद की कारण इस हादसे का टाला जा सका। मामले की जांच के आदेश दे दिए।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इंडिगो का एक विमान रनवे संख्या 27 पर उतर रहा था। रनवे 27 आगे जाकर रनवे 28 में मिलता है। उसी समय एयर इंडिया का एक विमान रनवे संख्या 28 से उड़ान भरने की तैयारी में था।
हालांकि, एटीसी ने एयर इंडिया के विमान को तुरंत उड़ान भरने से रोक कर उसे ‘बेÓ में वापस आने को कहा और इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बरहाल, मामले की जांच के आदेश दिए है। और यह पता लगाया जा रहा है कि किसकी गलती से ऐसा हुआ।
गौरतलब है कि पिछले साल 27 दिसंबर को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही हादसा टला था जब इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान आपस में टकराने से बच गए थे। इसके अलावा भी ऐसी कई घटनाएं दिल्ली एयरपोर्ट पर होती रही हैं।
Bureau Report
Leave a Reply