नवादा: केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के नवादा परिसदन में कमरा नहीं मिलने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए।
जानकारी के मुताबिक़ गिरिराज सिंह यहां शुक्रवार को रामनवमी को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वे जब परिसदन में कमरे के लिए गए तब उन्हें कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया।
इसी से नाराज वह परिसदन परिसर में ही विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार और बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए।
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी हत्या कराना चाहते हैं जिससे वह भयभीत हैं। बाद में स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर सिंह ने धरना ख़त्म किया और शोभा यात्रा में शामिल हो गए।
Bureau Report
Leave a Reply