वॉशिंगटन : अमरीका ने सीरिया के विमानों, एक हवाई पट्टी और ईंधन स्टेशनों को निशाना बनाकर क्रूज मिसाइल से हमले किए। अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार तड़के 3.45 बजे सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमले किए गए।
अमरीकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा इन हमलों में सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सीरिया के हवाई क्षेत्रों में 60 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दागे गए हैं।
गौरतलब है कि वॉशिंगटन की ओर से सीरिया में रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को जिम्मेदार ठहराया गया था और इसी प्रतिक्रिया के तहत सीरिया के खिलाफ हवाई हमले किए गए हैं।
गौरतलब है कि सीरिया में रासायनिक हमले को लेकर अमरीका और रूस आमने-सामने आ गए थे जिसके बाद मुद्दा यूएन में भी उठा था। यूएन में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इसके लिए सीरिया की असद सरकार को जिम्मेदार बताया है तो रूस ने उसका बचाव किया है। सीरिया में हुए रासायनिक हमले में 20 बच्चे और 52 वयस्क नागरिकों की मौत हो गई थी।
Bureau Report
Leave a Reply