एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से टकराई जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, 120 यात्री थे सवार

एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से टकराई जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, 120 यात्री थे सवारजयपुर: दिल्ली से आया इंडिगो का एक विमान जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से टकरा गया। एयरोब्रिज से टकराते ही उसमें सवार 120 यात्री सहम उठे। हालांकि, इस फ्लाइट को रद्द कर सभी को सुरक्षित उतार लिया गया…

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से टकराया विमान: संवाददाता के अनुसार, यहां प्लेन की स्पीड ज्यादा होने से वह कंट्रोल नहीं हो पाया। जिससे एयरपोर्ट पर ही उसका लेफ्ट विंग एयरोब्रिज से टकरा गया। पैसेंजर्स को इसके टकराने से झटका लगा, लेकिन अब सभी सुरक्षित हैं। वहीं, दिल्ली जाने के लिए 150 यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में खड़े रहे। उन्हें किसी अन्य प्लेन से दिल्ली ले जाया जाएगा।

विमान का पार्ट दिल्ली से मंगवाया गया: विमान के विंग डैमेज होने से विमान का पार्ट दिल्ली से मंगवाया गया है। फिलहाल प्लेन को खड़ा कर दिया गया है। विंग के सही होने के बाद ही उड़ान को मंजूरी दी जाएगी। हादसे के शिकार हुए विमान की संख्या 6E-525 है। वहीं, लेफ्ट विंग डैमेज होने के बाद यह पता लगाया जा रहा है कि विमान के इंजन में तो कोई खराबी नहीं आई।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*