जयपुर: जयपुर बम धमाके के तीन गुनाहगार आतंकी 9 साल बाद भी राजस्थान एटीएस और एनआईए की पकड़ में नहीं आए हैं। इन आतंकी आरिज खान, मो. खालिद और बड़ा साजिद के उत्तर प्रदेश में रहने वाले परिजनों पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश एटीएस की नजर है। कुछ माह पहले आतंकी बड़ा साजिद के सीरिया में मारे जाने की खबरें आईं। लेकिन राजस्थान एटीएस का कहना है कि इसकी सरकारी तौर पर या फिर उसके परिजनों की तरफ से पुष्टि नहीं की गर्इ है।
पांच आतंकी दबोचे
राजस्थान एटीएस ने आतंकी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मो. सैफ, मो. सरवर, सैफुर्रहमान, सलमान और भदौई निवासी शाहबाज हुसैन को पकड़ सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जबकि जयपुर के गुनाहगार आतंकी असतुल्लाह उर्फ हड्डी और अहमद सिद्धि उर्फ यासीन भटकल वर्ष 2013 में हैदराबाद में धमाके में शामिल होने पर हैदराबाद एनआईए की पकड़ में आ गए थे। इसमें भटकल को नेपाल से पकड़ा गया था। हैदराबाद धमकों में 18 लोगों की जान चली गई थी। हैदराबाद कोर्ट ने दोनों को इनके अन्य साथी आतंकियों के साथ दिसम्बर 2016 में फांसी की सजा सुनाई है। इससे पहले हैदराबाद कोर्ट ने दोनों आतंकियों को अन्य राज्य को सौंपे जाने पर रोक लगा रखी थी।
जयपुर बमकांडः एक नजर
71 मौतें हुई थीं
175 लोग हुए थे घायल
05 आतंकी सलाखों के पीछे
02 गुनाहगार हैदराबाद जेल में हैं बंद
03 आतंकी अभी भी फरार
09 मामले हुए थे दर्ज
08 स्थानों पर हुए थे विस्फोट
01 जगह किया बम डिफ्यूज
कहां विस्फोट, कितनी मौतें
7 मौत, 17 घायल कोतवाली थान के पास
2 मौत, 15 घायल छोटी चौपड़ खंदा
5 मौत, 4 घायल, त्रिपोलिया बाजार
25 मौत, 39 घायल चांदपोल हनुमान मंदिरकहां विस्फोट, कितनी मौतें
1 मौत, 18 घायल माणक चौक थाने के पास
6 मौत, 27 घायल त्रिपोलिया बाजार नुक्कड़ चूड़ी वाला खंदा
8 मौत, 19 घायल जौहरी बाजार पीतलियों का रास्ता का नुक्कड़
17 मौत, 36 घायल सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर
इनका कहना है
जयपुर बम धमाकों के तीन आतंकी अभी पकड़े जाने हैं। एटीएस ने पांच आतंकी पकड़ लिए हैं। जबकि दो आतंकी हैदराबाद में जेल में बंद है। विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, एटीएस राजस्थान।
Bureau Report
Leave a Reply