वाशिंगटन: अमरीकी कांग्रेस के प्रथम व निम्न सदन प्रतिनिध सभा ने अफोर्डेबल केयर एक्ट या ओबामाकेयर को निरस्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को अमरीकन हेल्थ केयर एक्ट के नए संस्करण को पारित कर दिया।
रिपब्लिकन बहुल सदन में हालांकि इस विधेयक को पारित किए जाने का मुकाबला कांटे का रहा। विधेयक के पक्ष में 217 और विपक्ष में 213 वोट पड़े। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता केविन मेक्कार्थी ने मतदान से पहले कहा कि हम ओबामाकेयर के अपने आप समाप्त हो जाने तक इंतजार नहीं कर सकते। हमें इसे बदलना होगा और आज हम वही करेंगे।
इस विधेयक को अब अमरीकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में पेश किया जाना है, जहां इसे बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक पर मतदान से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा था कि यदि जीत होती है तो रिपब्लिकन मतदान के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के खूबसूरत रोज गार्डन में एक बड़ा संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
इसे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो व्हाइट हाउस में अपने शुरुआती 100 दिनों के दौरान कोई भी बड़ा विधेयक कांग्रेस से पारित कराने में नाकाम रहे। वह शुरुआत से ही ओबामाकेयर के खिलाफ रहे हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इसे प्रमुखता से उठाया था।
गौरतलब है कि सदन के रिपब्लिकन नेताओं ने भी इस विधेयक को पारित कराने के लिए काफी प्रयास किए और इसमें कई बदलाव किए। इससे पहले मार्च में विधेयक के पूर्ववर्ती संस्करण को मतदान से पहले आखिरी समय में वापस लेना पड़ा था।
Bureau Report
Leave a Reply