परिस्थितियां सही हो तो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मिलना चाहूंगा डोनल्ड ट्रंप

परिस्थितियां सही हो तो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मिलना चाहूंगा डोनल्ड ट्रंपवाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए ‘परिस्थितियां सही’ होनी चाहिए। ब्लूमबर्ग न्यूज को सोमवार को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यदि मेरे लिए किम से मिलना उचित होगा तो मैं ऐसा जरूर करूंगा, उनसे मिल कर मैं सम्मानित महसूस करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सही परिस्थितियों में किम जोंग उन से मुलाकात करूंगा। 

राष्ट्रपति के इस बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात के लिए जो शर्तें होनी चाहिए, वैसी स्थितियां फिलहाल नहीं हैं।

स्पाइसर ने कहा कि उत्तर कोरिया को उकसाने वाले काम और भड़काऊ बयान देने जैसी हरकतों को तुरंत बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के नेतृत्व को अपना परमाणु कार्यक्रम खत्म करना होगा क्योंकि इससे अमेरिका और उस पूरे क्षेत्र के सामने खतरा पैदा हो गया है।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी तनाव बना हुआ है। लोग इसकी तुलना शीतयुद्ध के समय पैदा हुए क्यूबन संकट से कर रहे हैं। नॉर्थ कोरिया द्वारा हाल के दिनों में परमाणु हथियारों का कई असफल परीक्षण किया गया है। 

अमेरिका द्वारा सख्त चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्योंगयांग ने अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। हाल के कुछ हफ्तों में अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*