नईदिल्ली: 26 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका और टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमें जमकर पसीनें बहा रही हैं. टीम इंडिया के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन ने सोमवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान एक बार फिर से गब्बर का तूफानी अंदाज दिखाया. शिखर को मुरली विजय की जगह मौका मिला है. धवन ने चैंपियंस ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका दौरे पर भी उनसे यही उम्मीद की जा रही है.
धवन ने प्रैक्टिस के दौरान ही अपने खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में आक्रामक शॉट लगाया. यह शॉट इतना ताकतवर था कि सामने की तरफ रिकॉर्ड कर रहे कैमरे पर जा लगा.
श्रीलंका का यह दौरा टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच अनिल कुंबले को कप्तान विराट कोहली के साथ विवादों के बाद इस्तीफा देना पड़ा. बड़े नाटकीय घटनाक्रमों के बाद रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाया गया है. बतौर कोच शास्त्री का यह पहला दौरा है. वहीं, कुंबले से विवाद के बाद कोहली के ऊपर भी प्रदर्शन का अतिरिक्त दबाव है.
Bureau Report
Leave a Reply