नईदिल्ली: गुरूवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बारिश राहत और आफत दोनों साथ लेकर आई. जहां मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलभराव और जाम देखन को मिला. सुबह-सुबह बारिश होने की वजह से लोगों को दफ्तर पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लोगों को ऑफिस पहुंचने में हुई परेशानी
सड़कों पर लोग दफ्तर जाने के लिए ऑटो, ई-रिक्शा लेने की कोशिश करते दिखे. जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर रिक्शे और ऑटो भी कम ही दिखे. दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली.
इन रास्तों पर लगा जाम
–दिल्ली के आनंद पर्वत से पंजाबी बाग जाने वाले रास्ते पर लगा जाम
-लक्ष्मी नगर टी प्वाइंट से आईटीओ की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम
-बदरपुर, मथुरा रोड, कालिंदी कुंज, मोहन-को-कॉपरेटिव स्टेम में जाम
-बदरपुर से अपोलो होते हुए आश्रम मार्ग पहुंचने वाले रास्ते पर जाम
-दिल्ली में मयूर विहार फेज-1 से नोएडा जाने और आने वाले रास्ते पर जाम
Bureau Report
Leave a Reply