नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने वकील प्रशांत भूषण पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इस केस को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. मजिस्ट्रेट ने मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर तय की है. डॉ. सुभाष चंद्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं.
डॉ. चंद्रा ने अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत की थी जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर मुकर्रर की है. कोर्ट ने डॉ. चंद्रा की शिकायत को सुनवाई के योग्य पाया है.
Bureau Report
Leave a Reply