राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना सुबह 11 बजे से, शाम 5 बजे तक आ जाएगा रिजल्ट

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना सुबह 11 बजे से, शाम 5 बजे तक आ जाएगा रिजल्टनयीदिल्ली: सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी और नये राष्ट्रपति के नाम की घोषणा शाम पांच बजे तक होने की उम्मीद है.निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के मुताबिक मतगणना पूर्वाह्नन 11 बजे शुरू होगी.

सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी और फिर राज्यों से आई मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जाएगा. वोटों की गिनती चार अलग – अलग मेजों पर होगी और आठ चरण की मतगणना होगी.

पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव के गवाह रहे चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के आसपास घोषित हो जाते हैं. देश के नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था.

इस चुनाव में संख्या बल विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की तुलना में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में है इस चुनाव के लिए संसद भवन में एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.

मतदान में कुल 4,896 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य थे , जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद शामिल हैं. राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं हैं.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*