मुंबई: तेल एवं गैस, बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणामों के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नई ऊंचाई पर खुले. सेंसेक्स 32,135.91 और निफ्टी 9,939.30 अंक की नई ऊंचाई पर खुले हैं. उल्लेखनीय है कि शुरुआती कारोबार में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 107.02 अंक यानी 0.33% चढ़कर 32,135.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इसने 17 जुलाई को दिन में कारोबार के दौरान अपने 32,131.92 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को तोड़ दिया.
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 24.05 अंक यानी 0.24% सुधरकर 9,939.30 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले यह 17 जुलाई को दिन में कारोबार के दौरान 9,928.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. ब्रोकरों के अनुसार कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणामों के बाद उनके शेयरों में तेजी के साथ ही विदेशी कोषों के पूंजी निवेश और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली से भी शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया है.
Bureau Report
Leave a Reply