गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा रघुवर दास (BRD) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मासूमों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 48 घंटों में यहां पर 42 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इस अस्पताल में हर साल इतनी ही मौतें होती हैं. बीते तीन दिनों में अस्पताल में 61 बच्चों की मौत हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंसेफलाइटिस वार्ड में 11, नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में 25 और शिशु चिकित्सा वार्ड में 25 बच्चों की मौत हुई है.
मरने वाले ये बच्चे इंसेफलाइटिस के अलावा न्यूमोनिया, सेप्सिस जैसी कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. डॉक्टरों का कहना है कि यहां साल भर काफी मात्रा में मरीज आते हैं. फिलहाल गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण इंसेफलाइटिस और तमाम तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. फिलहाल यूपी के डीजी हेल्थ केके गुप्ता ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है. इस संबंध में दर्ज मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्रा, उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, डॉ. कफील खान, डॉ. सतीश समेत कुल 9 लोगों पर 7 धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.गौरतलब है कि 10 से 12 अगस्त के बीच ऑक्सीजन की कमी से हुई 36 बच्चों की मौत के मामले में मंगलवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की. पिछले कई दिनों से फरार चल रहे मेडिकल कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया. पूर्णिमा पर पति के कामकाज में हस्तक्षेप कर ऑक्सीजन वेंडरों से रिश्वत वसूलने का आरोप है.
Bureau Report
Leave a Reply