दमिश्क: सीरिया के रक्का में बीते तीन महीनों में अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में 978 नागरिकों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि मृतकों में 234 बच्चे और 163 महिलाएं हैं.
अमेरिका के नेतृत्व मे सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने रक्का से इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है, जिसके मद्देनजर बीते तीन महीनों में मृतकों की संख्या बढ़ी है.
आईएस द्वारा बारूदी सुरंग लगाने से 118 नागरिकों की भी मौत हुई है.
Bureau Report
Leave a Reply