नईदिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को रविवार को खेल मंत्री बनाये जाने का स्वागत करते हुये आज कहा कि वह खेलों के विकास में बहुत बड़ा योगदान देंगे. एथेंस ओलंपिक में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता राठौड़ को मंत्रिमंडल विस्तार में विजय गोयल के स्थान पर आज खेल मंत्री बनाया गया. राठौड़ को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी देने पर एनआरएआई के अध्यक्ष रानिंदर सिंह ने कहा, ‘‘ मैं पूरी निशानेबाजी बिरादरी की तरफ से इस नियुक्ति के लिये राठौड़ को बधाई देता हूं. वह कई वर्षों से निशानेबाजी परिवार के प्रतिष्ठित सदस्यों में से एक हैं और उनकी उपलब्धि उनकी प्रतिभा के बारे में बताती है.’’
राठौड़ ने 1990 के दशक के मध्य में शूटिंग रेंज में कदम रखा
कर्नल राठौड़ ने 1990 के दशक के मध्य में शूटिंग रेंज में कदम रखा था, इसके बाद वह ओलंपिक खेलों में भारत के पहले व्यक्तिगत रजत पदकधारी बने थे. 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरूषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. ओलंपिक इतिहास रचने से एक साल पहले उन्होंने सिडनी में 2003 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. राठौड़ की तरीफ करते हुये रनिंदर ने कहा, ‘‘ केन्द्रीय मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल की पहले ही काफी प्रशंसा हुई है और हमें यह विश्वास है कि खेल से जुड़े रहने के कारण खिलाड़ियों को होने वाली समस्याओं से वह अच्छी तरह वाकिफ है. खेल मंत्री के तौर पर वह खेलों के विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
2013 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े
राठौड़ 2013 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मई 2014 में नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने पर उन्हें सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी. राठौड़ को बधाई देने वालों में अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग जैसे निशानेबाजों के अलावा दूसरे खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने दी बधाई
व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘राठौड़ को नये खेल मंत्री के तौर पर देखकर काफी खुश हूं. मेरी बहुत सारी शुभाकामनाएं.’’ लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक पर निशाना साधने वाले गगन नारंग ने कहा, ‘‘आपकी तरक्की उम्मीदों को जगाती है क्योंकि आप वहां (खेलों में) रहे हैं, खेले हैं और जानते हैं कि एक खिलाड़ी कैसे बनाता है.’’
मैरी कॉम ने राठौड़ को बधाई देेते हुए कही ये बात
मुक्केबाजी में ओलंपिक पदकधारी और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने भी राठौड़ को बधाई देते हुये कहा, ‘‘ मैं आपको इस नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं देती हूं और कामना करती हूं कि इसमें आपको सफलता मिले.’’ हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान पाने वाले पैरालंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झझारिया ने ट्वीट किया, ‘‘विजय गोयल जी आपके साथ के लिये शुक्रिया. राठौड़ को शुभकामनाएं, खेल में सर्वश्रेष्ठ हासिल करने का इंतजार कर रहा हूं.’’
जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने भी ट्वीट किया
जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने भी ट्वीट किया, ‘‘ नयी जिम्मेदारी के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं राठौड़ सर’’ पूर्व खेल मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी खेल मंत्री के तौर पर उनके चयन को सही करार देते हुये ट्वीट किया, ‘‘ खेल मंत्रालय का प्रभार मिलने पर आपको शुभकामनाएं. दूसरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन राठौड़ का चयन अच्छा है. ’’ भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रासक्विन्हा ने उनके चयन को देश में खेलों के विकास के लिये सही करार देते हुये कहा, ‘‘ एक प्रेरणास्रोत ओलंपिक पदक विजेता हमारा नया खेल मंत्री. भारतीय खेलों के लिये अच्छा समय. शुभकामनाएं. ’’ ओलंपिक निशानेबाज जॉयदीप कर्माकर ने कहा, ‘‘ बहुत खुश हूं की हमारे बीच का एक शख्स खेल मंत्रालय का नेतृत्व कर रहा है.’’
महान धावक मिल्खा सिंह ने की राठौड़ की सराहना
इस बीच महान धावक मिल्खा सिंह ने भी राठौड़ को खेल मंत्री बनाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय खेल उनके नेतृत्व में बेहतर नतीजे दे सकते हैं. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा ने राठौड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘राठौड़ के नेतृत्व का मतलब है कि बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा सकती है. वह चीजों को समझते हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर पदक जीतने के लिए क्या चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो साल से मांग कर रहा था कि राठौड़ को खेल मंत्री बनाया जाना चाहिए. हाल में मैंने डिनर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें कहा कि इस काम के लिए राठौड़ सबसे काबिल व्यक्ति हैं. शाह ने तब मुझे कहा कि वह निश्चित तौर पर इस पर गौर करेंगे.’’
Bureau Report
Leave a Reply