कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर सनथ जयसूर्या को पीछे करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) के रिकॉर्ड की बराबरी की. देखा जाए तो सिर्फ अब सचिन तेंदुलकर (49) ही विराट से आगे हैं.
मैच का रोमांच: ऐसे भारत ने दर्ज की जीत
विराट कोहली की सेंचुरी
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. केदार जाधव ने 63 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नाडो, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था.
फिर श्रीलंका टीम ने टेक दिए घुटने
मेजबान टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 67 और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. भारत के लिए भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
Leave a Reply