भारत ने विदेश में दूसरी बार जीती 5-0 से वनडे सीरीज विराट की रिकॉर्ड 30th सेंचुरी,

भारत ने विदेश में दूसरी बार जीती 5-0 से वनडे सीरीज विराट की रिकॉर्ड 30th सेंचुरी, कोलंबो: कोलंबो में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही भारत दूसरी बार विदेशी जमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था. अब श्रीलंका को 5-0 से हराया है. बता दें कि भारत ने इससे पहले अपने घर में 2014-15 में श्रीलंका को 5-0 से हराया था. यही नहीं, टीमों के बीच खेली जाने वाली सीरीज में छठी बार क्लीन स्वीप किया है.
अब सिर्फ सचिन हैं विराट से आगे
कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर सनथ जयसूर्या को पीछे करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) के रिकॉर्ड की बराबरी की. देखा जाए तो सिर्फ अब सचिन तेंदुलकर (49) ही विराट से आगे हैं.

मैच का रोमांच: ऐसे भारत ने दर्ज की जीत

भारत ने श्रीलंका को पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमा लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

विराट कोहली की सेंचुरी
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. केदार जाधव ने 63 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नाडो, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

फिर श्रीलंका टीम ने टेक दिए घुटने
मेजबान टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 67 और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. भारत के लिए भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

 
Bureau Report
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*