नईदिल्ली: टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी श्रीलंका को धूल चटाने वाली भारतीय टीम बुधवार को होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में भी अपनी बादशाहत को कायम रखकर अपराजित रहते हुए स्वदेश वापसी करना चाहेगी. भारतीय टीम इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. दौरे का आखिरी मैच जीत वह अपराजित रहते हुए स्वदेश लौटना चाहेगी. दोनों टीमें आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की. उसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका सूपड़ा साफ किया.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इकलौते टी-20 मैच में आज कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा श्रीलंका दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी है.
विजयरथ पर सवार है टीम इंडिया
टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और विजयरथ पर सवार है. टीम ने टेस्ट सीरीज से लेकर वनडे सीरीज तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक बार फिर से अपना दमखम दिखाने को तैयार रहेगा. कोहली इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. तो वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी के एल राहुल, मनीष पांडे, एम एस धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या पर होगी. इसके साथ ही इस मैच में कप्तान विराट कोहली एर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो सकते हैं.
सुरेश रैना से आगे नकिल जाएंगे कोहली?
विराट कोहली अगर आज के मैच में 37 रन बना लेते हैं तो वो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारती बल्लेबाज बन सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे सुरेश रैना हैं. रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 237 रन बनाए हैं, वहीं कोहली के नाम फिलहाल 201 रन हैं.
शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली?
अगर कोहली आज के मैच में अर्धशतक लगाते हैं तो वे श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है.
कोहली के पास कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली अगर आज के मैच में अर्धशतक लगा देते हैं तो वो भारत-श्रीलंका के बीच हुए टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है.
15 हजारी बनने से सिर्फ 7 रन दूर कोहली
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने से सिर्फ 7 रन दूर हैं. कोहली अगर श्रींलका के खिलाफ 7 रन बना लेते हैं तो वो भारत की तरफ से सभी फॉर्मेट को मिलाकर 15 हजार रन बनाने वाले कुल 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
100 अर्धशतक लगाने से एक कदम दूर धोनी
एम एस धोनी अगर श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ देते हैं तो वो अर्धशतकों का शतक पूरा कर लेंगे. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 98 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में धोनी के नाम 65, टेस्ट में 33 और टी20I में 1 अर्धशतक है. धोनी अगर 100 अर्धशतक पूरे कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले वो सिर्फ चौथे भारतीय और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
अक्षर पटेल के पास विकेटों का अर्धशतक लगाने का मौका
अगर अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट ले लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लेंगे. अक्षर ने वनडे क्रिकेट में 41 और टी20I क्रिकेट में 7 विकेट हासिल किए हैं.
इस मैदान पर श्रीलंका का घटिया प्रदर्शन
आर प्रेमदासा में श्रीलंका की टीम ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया है और टीम का रिकॉर्ड इस स्टेडियम में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका की टीम ने इस स्टेडियम में अब तक 13 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है.
आखिरी 5 मैचों में भारत का प्रदर्शन
टी-20 मैचों में आखिरी 5 मैचों में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है. बता दें कि दोनों देशों के बीच खेले गए अब तक के मैचों में भारतीय टीम श्रीलंका पर हावी रही है. दोनों देशों के बीच अब तक 10 टी-20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं श्रीलंका को 4 मैचों में जीत मिली है.
Bureau Report
Leave a Reply