मुंबई: विदेशी मुद्रा अंतर बैंकिंग बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की तीव्र गिरावट के साथ 65.60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशों में डॉलर की मजबूती से रुपये में गिरावट का रुख बना है. अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर में मजबूती रही.
अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियों के पिछले 13 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने से डॉलर पिछले डेढ़ माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. विनिर्माण गतिविधियों में मजबूती से ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है.
हालांकि, बाजार सूत्रों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में शुरुआत मजबूती के साथ होने से रुपये में गिरावट पर कुछ अंकुश रहा. इससे पहले पिछले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर 65.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार में अवकाश था.
Bureau Report
Leave a Reply