वाराणसी: जाति आधारित आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर कोटा दिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की ओर मार्च कर रहे 23 वर्षीय छात्र ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश की. भेलूपुर के क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि यूपी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अविनाश आनंद जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ बीएचयू गेट (सिंहद्वार) से रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय तक एक जुलूस की अगुवाई कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने जुलूस को रोकने की कोशिश की तो वे धरना पर बैठ गए. इस दौरान आनंद ने आत्मदाह की कोशिश की. अधिकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों और आनंद के दोस्तों ने आग बुझाई और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
सिंह ने बताया कि आनंद मामूली रूप से जख्मी हुआ और उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने जुलूस में शामिल चार अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि जांच चल रही है.
Bureau Report
Leave a Reply