डोकलाम विवाद पर चर्चा के लिए चीनी समकक्ष से मिले NSA अजीत डोभाल

डोकलाम विवाद पर चर्चा के लिए चीनी समकक्ष से मिले NSA अजीत डोभालनईदिल्ली: भारत-चीन की 4000 किमी सीमा पर अमन-चैन बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसलर यांग जियेची के बीच दिल्ली में वार्ता जारी है. 73 दिन चले डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन की यह पहली बैठक है. वार्ता में दोनों देशों के बीच 4000 किलोमीटर सीमा पर अमन-चैन बनाए रखने पर बातचीत होने की उम्मीद है. इसमें डोकलाम गतिरोध को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चर्चा सीमा मुद्दे पर केंद्रित होगी. बता दें कि चीन ने मंगलवार को कहा था कि डोकलाम घटना ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी की है. भविष्य में इस तरह का तकरार न हो इसके लिए दोनों देशों को इस घटना से सबक सीखना चाहिए.

डोकलाम विवाद

भारत और चीन के सैनिक डोकलाम में 16 जून से एक दूसरे के सामने डटे हुए थे. दरअसल, भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को वहां एक सड़क बनाने से रोक दिया था. चीन उस इलाके में सड़क बना रहा था, जहां भूटान अपना दावा करता है. बाद में, 28 अगस्त को भारत और चीन के बीच आपसी सहमति के बाद गतिरोध खत्म हुआ. चीन की ‘वन बेल्ट वन रोड’ परियोजना पर भारत के रूख के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि भारत की नीति बहुत स्पष्ट और सुसंगत है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*