पोर्न स्कैंडल में फंसे ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, थेरेसा मे ने जताया दुख

नईदिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के करीबी माने जाने वाले उप प्रधानमंत्री डैमियन ग्रीन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह कदम उनके कंप्यूटर में पोर्न सामग्री पाए जाने के बाद उठाया है. डैमियन ग्रीन ने इस बारे में सरकार को गलत जानकारी दी थी. कंप्यूटर में इस तरह की सामग्री आचार  संहिता का उल्लंघन माना गया है. उधर, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने करीबी द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर दुख जताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रियों से उच्चतम मानकों की उम्मीद है और उनके देश में किसी भी यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को सुरक्षित बोलने की आजादी होनी चाहिए. इस घटना को लेकर काफी बवाल मचा था और डेमियन ने आरोपों से इंकार किया था लेकिन बाद में मामले की जांच में पाया गया कि उन्होंने इसके बारे में भ्रामक जानकारी दी थी.

जांच में यह साबित हुआ कि वर्ष 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स कार्यालय में उनके कंप्यूटर पर पोर्नोग्राफी मिलने के दावों के संबंध में ग्रीन ने जानकारी होते हुए गलत और भ्रमित करने वाले बयान देकर मंत्रियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आंतरिक जांच में कहा गया है 4 और 11 नवंबर को ग्रीन ने बयान दिए थे कि 2008 के छापे के दौरान पुलिस ने जो अश्लील सामग्री बरामद की थी उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं थी, यह बयान पूरी तरह भ्रामक और असत्य था.  इसके बाद उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने भ्रामक बयान दिए थे लेकिन इस बात से मना भी किया था कि उन्होंने संसद के अपने कक्ष में कंप्यूटर में इस सामग्री को डाऊनलोड किया था अथवा इसे देखा था. 

डैमियन ग्रीन से पूर्व रक्षा मंत्री को भी कुछ ऐसे ही मामले में अपने पद से हाथ धोना पड़ा था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने बीते एक नवंबर को इस्तीफा दिया था. वह थेरेसा मे के मंत्रिमंडल के पहले बड़े नेता हैं, जिन्होंने गलत आचरण के आरोप के बाद पद से इस्तीफा दिया. फैलन ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे को पत्र लिखकर बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने फैलन के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि थेरेसा ने उनका इस्तीफा स्वीकारते हुए फैलन को पत्र लिखा है. थेरेसा मे ने फैलन को लिखा, “मैं आपके इस गंभीर रुख की सराहना करती हूं, जिसके जरिए आपने अपने पद की गरिमा का ध्यान रखा और विशेष रूप से जवानों, महिलाओं एवं अन्य के समक्ष एक उदाहरण रखा.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*