नईदिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप के विधायकों द्वारा हाथापाई किए जाने का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात सीएम आवास पर हो रही मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने हाथापाई की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल भी मौके पर मौजूद थे. मंगलवार को मुख्य सचिव ने दिल्ली सचिवालय में सभी ब्यूरोक्रेट्स के साथ बैठक बुलाई है.
बताया जा रहा है कि विज्ञापन पर फंड खर्च करने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. केजरीवाल द्वारा एक विज्ञापन को लेकर फंड खर्च करने की बात पर मुख्य सचिव राजी नहीं थे, जिसे लेकर मीटिंग में बहस शुरू हो गई. ओखला से आप पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य ने बदसलूकी करते हुए मुख्य सचिव के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. अपने साथ हुई इस हाथापाई के बाद मुख्य सचिव सीएम आवास से वापस लौट आए.
पूरा मामला सामने आने के बाद आईएएस एसोसिएशन में काफी नाराजगी है. माना जा रहा है कि इसे लेकर एसोसिएशन कड़े कदम उठा सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि विरोध दर्ज करते हुए वे काम करना बंद कर सकते हैं. वहीं सभी ब्यूरोक्रेट्स मामले की शिकायत लेकर उपराज्यपाल के पास जाने की तैयारी में हैं.
Leave a Reply