कर्नाटक विधानसभा चुनाव: एक चरण में ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी कांग्रेस.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: एक चरण में ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी कांग्रेस.बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी उम्मीदवारों की घोषणा 15 अप्रैल तक एकल चरण में कर दी जाएगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होना है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने यहां संवाददाताताओं से कहा, ‘‘ हम सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक ही चरण में करेंगे. चूंकि चुनाव की तिथि की घोषणा पहले ही हो चुकी है, हमें यह जल्द से जल्द करना होगा. ’’ उन्होंने कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी कीबैठक नौ और10 अप्रैल को होगी. केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक उसके बाद होगी.

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची 15 अप्रैल तक जारी होगी. चुनाव आयोग ने कल घोषणा की थी कि इस दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव एक चरण में12 मई को होगा जबकि मतगणना15 मई को होगी. चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और परमेश्वर विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों और चुनाव घोषणापत्र कमेटी के साथ बैठकें कर रहे हैं.

कर्नाटक का किस्‍सा
वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इससे पहले वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेश की कुल 224 सीटों में से 122 कांग्रेस के खाते में गई थी, जबकि बीजेपी के खाते में 40, जेडीएस के खाते में 40 सीटें गई थीं. वहीं, बीजेपी से बागी हुए बीएस येदियुरप्पा के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही गईं थी. इस बीच लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्‍पा फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने इस बार उनको अपना मुख्‍यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्‍व में ही चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस
मेघालय के हाथ से निकलने के कारण कांग्रेस की सत्‍ता अब केवल कर्नाटक, मिजोरम और पंजाब में बड़ी है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव कांग्रेस के लिए जीवन-मरण के प्रश्‍न जैसा है क्‍योंकि पार्टी वजूद की लड़ाई लड़ रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*