खुशखबरी: खाद्य वस्तुओं के दाम घटे, थोक मुद्रास्फीति 7 महीने में सबसे कम.

खुशखबरी: खाद्य वस्तुओं के दाम घटे, थोक मुद्रास्फीति 7 महीने में सबसे कम.नईदिल्ली: खाद्य वस्तुओं और सब्जियों की कीमत में नरमी के कारण थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में सात महीने के निचले स्तर 2.48 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.84 प्रतिशत और फरवरी  2017 में 5.51 प्रतिशत थी. फरवरी में थोक मुद्रास्फीति का 2.48 प्रतिशत पर रहना सात माह का निम्न स्तर है. पिछला निम्न स्तर जुलाई में 1.88 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

मोटे अनाज और गेहूं के दामों में भी नरमी
बुधवार को जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में गिरकर 0.88 प्रतिशत पर आ गई है, जनवरी में थोक खाद्य मुद्रास्फीति तीन प्रतिशत थी. आलोच्य माह में सब्जियों की मुद्रास्फीति में नरमी रही. सब्जियों की थोक मुद्रास्फीति फरवरी में 15.26 प्रतिशत रही जो जनवरी में 40.77 प्रतिशत थी. फरवरी में दाल- दलहनों के दाम पिछले साल की तुलना में 24.51 प्रतिशत नीचे चल रहे थे. इसी तरह मोटे अनाज और गेहूं के दामों में भी नरमी रही.

अंडे, मांस और मछली की थोक कीमतों में भी गिरावट रही. आंकड़ों के मुताबिक, ईंधन और बिजली वर्ग में भी फरवरी में मुद्रास्फीति नरम होकर 3.81 प्रतिशत रही. जनवरी में इस वर्ग की मुद्रास्फीति 4.08 प्रतिशत थी. विनिर्मित वस्तुओं के वर्ग में कीमत में सालाना आधार पर वृद्धि दर जनवरी के मुकाबले फरवरी में अधिक रही. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर चार महीने के निचले स्तर 4.44 प्रतिशत पर थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*