तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में CRPF जवान गिरफ्तार.

तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में CRPF जवान गिरफ्तार.पुदुकोट्टाई: समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक ई. वी. रामास्वामी पेरियार की एक मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक  CRPF जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी जवान ने नहीं बताया है कि आखिर उसने मूर्ति को क्यों नुकसान पहुंचाया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान सेंथिल कुमार (Senthil Kumar) ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शराब के नशे में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं आरोपी जवान ने किसी संगठन या किसी शख्स के कहने पर तो ऐसा नहीं किया है. इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि मूर्ति का सिर कटा हुआ पाया गया और उसे गोलचक्कर के पास रख दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और मूर्ति को सुबह आठ बजे तक उसके वास्तविक रूप में स्थापित कर दिया गया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर की निंदा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और जाने- माने अभिनेता रजनीकांत ने इस घटना की निंदा की है. राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘जब आरएसएस और भाजपा ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तिओं को ढहाये जाने को प्रोत्साहित किया तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को उन लोगों की मूर्तिओं को नष्ट करने के संकेत दिये थे जिन्होंने उनकी विचारधारा का विरोध किया था. दलितों के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति तमिलनाडु में आज भी नष्ट कर दी गई.’ उन्होंने पेरियार की मूर्ति की बिना सिर वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की.

रजनीकांत ने घटना को बर्बर कृत्य बताया
स्टालिन ने सरकार पर केवल एक मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया और कहा कि यदि भाजपा नेता एच राजा के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई होती तो मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना को टाला जा सकता था. उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘यह सरकार केवल एक दर्शक बनी हुई है और यह सच्चाई है.’ रजनीकांत ने कहा, ‘यह एक बर्बर कृत्य है, मैंने पहले भी यही कहा था और अब मैं इसे दोहराता हूं, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.’ 

वेल्लोर जिले में भी भी क्षतिग्रस्त की गई थी पेरियार की मूर्ति
इससे पूर्व छह मार्च को द्रविड़ नेता की एक मूर्ति को वेल्लोर जिले में कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में मूर्तिओं को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की थी और उन्होंने कहा था कि जो भी इन घटनाओं के दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*