दाऊद का साथी फारुक टकला गिरफ्तार: उज्ज्वल निकम ने बताया, D कंपनी के लिए बड़ा झटका.

दाऊद का साथी फारुक टकला गिरफ्तार: उज्ज्वल निकम ने बताया, D कंपनी के लिए बड़ा झटका.नईदिल्ली: भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारुक टकला को सीबीआई ने गुरुवार (8 मार्च) को दिल्ली से गिरफ्तार किया. वह मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में वांछित है. टकला की गिरफ्तारी पर एनसीपी नेता और सीनियर क्रिमिनल लॉयर माजिद मेमन ने कहा कि केस की अगली सुनवाई तक वह पुलिस हिरासत में ही रहेगा. उन्होंने कहा कि दाऊद के मददगार को फिलहाल जमानत मिलने की कोई संभावना ही नहीं है. मेमन ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि वो लौट गया है, यह दिखाता है कि वह अपनी इच्छा से ट्रायल के लिए लौटा है. उसे पक्के तौर पर हिरासत में भेजा जाएगा. उसे जमानत मिलने का फिलहाल कोई सवाल नहीं है. केस की अगली कार्रवाई तक वह जेल में रहेगा.’

वहीं दूसरी ओर उज्ज्वल निकम ने फारुक टकला की गिरफ्तारी का बड़ी कामयाबी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दाऊद के सहयोगी का पकड़ा जाना यह दिखाता है कि मुंबई बम धमाकों की पटकथा दुबई में लिखी गई, जहां दाऊद इब्राहिम बैठा था. दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारुक टकला पर सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी कामयाबी है. वह 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल था, जिससे पता चलता है कि इसके तार दुबई से जुड़े हैं. यह दाउद गैंग के लिए बड़ा झटका है.’

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि मुश्ताक मोहम्मद मियां ऊर्फ फारुक टकला को सीबीआई की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आव्रजन कार्यालय से गिरफ्तार किया. वह दुबई से यहां आया था. टकला के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि टकला को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया और गुरुवार (8 मार्च) को दिन में उसे अदालत में पेश किया जाएगा. मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, दाऊद के करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी और उनके प्रत्यर्पण के लिए केन्द्रीय खुफिया एजेंसी लगातार प्रयासरत है. दाऊद को अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है और वहां उसके खिलाफ विभिन्न प्रतिबंध लगे हुए हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*