नईदिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सलाहकार वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया गया है. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मारपीट की गई थी. इस मामले में केजरीवाल के मुख्य सचिव वीके जैन मुख्य गवाह हैं. मारपीट मामले में पुलिस वीके जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है.
वीके जैन ने ही अंशु प्रकाश को केजरीवाल की मीटिंग में बुलाया था
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीएम केजरीवाल के घर पर हुई जिस बैठक में चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट हुई थी उसमें उन्हें वीके जैन ने ही फोन करके बुलाया था. पिटाई मामले में अंशु प्रकाश की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में वीके जैन का नाम भी शामिल है. इस मामले में पुलिस ने वीके जैन को मुख्य गवाह बनाया है.
आप विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत मिली
दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी है. अदालत ने कहा कि जमानत याचिका पर बहस के दौरान विधानसभा के सदस्यों और नौकरशाहों के बीच विश्वास की कमी स्पष्ट रूप से देखी गई.
न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने जारवाल को जमानत देते हुए कहा, “भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए तथा पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए, दिल्ली सरकार को यह सलाह दी जाती है कि विधायकों और नौकरशाहों की बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जाए.”
अदालत ने जारवाल को 50,000 रुपये का निजी बांड और इसी रकम की दो और जमानत भरने का आदेश दिया.
अदालत ने हालांकि जमानत के साथ यह शर्त लगाई गई है कि जारवाल खुद या किसी अन्य के जरिए शिकायकर्ता को परेशान करने या धमकी देने जैसी कार्रवाई करते हैं तो पुलिस को जमानत रद्द करने का अधिकार होगा.
मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को यह आरोप लगाया था कि आप विधायक जारवाल और अमानतुल्ला खान ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर उन्हें पीटा था, जहां शीर्ष नौकरशाह को आपातकालीन बैठक के लिए तलब किया गया था.
Leave a Reply