मुंबई: महाराष्ट्र के लोग 18 मार्च से प्लास्टिक के सामानों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 18 मार्च को मराठी नववर्ष ‘गुड़ी पर्व’ से कुछ प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. राज्य पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध के दायरे में प्लास्टिक की थैलियां, थर्मोकोल और प्लास्टिक के प्लेट, कप, फॉर्क, कटोरे और चम्मच आएंगे.
हालांकि, एक महीने पहले प्रकाशित प्रस्तावित प्रतिबंध के मसौदे में फ्लेक्स बोर्ड, गैर बुने हुए पॉलीप्रोपिलीन के थैलों, बैनरों, ध्वज, प्लास्टिक शीट और अन्य तरह के प्लास्टिक रैपरों जैसी अन्य सामग्रियों का भी उल्लेख किया गया था.
कई राज्यों में बैन है पॉलिथिन
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बनी सामग्रियों पर रोक लगाने की घोषणा की जा चुकी है. गंगा नदी में भी प्लास्टिक की थैलियां फेंकने पर बैन है.
प्लास्टिक से कैंसर होने की संभावना
प्लास्टिक बैग को बनाने में कई प्रकार के अकार्बनिक रसायन मिलाए जाते हैं, जिससे कैंसर होने की संभावना रहती है. अगर इस बैग में हम खाना रखते हैं, तो उसमें इन रसायनों के कुछ हानिकारक तत्व चले जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए घातक होते हैं. इसमें कैडमियम और जस्ता होता है, जो हमारे भोजन को विषैला कर देता है और यह हमारे दिल और मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है.
Leave a Reply