सुरक्षाबलों को नए साजो-सामान के साथ सुसज्जित करना चाहती है सरकार: अहीर.

सुरक्षाबलों को नए साजो-सामान के साथ सुसज्जित करना चाहती है सरकार: अहीर.रायपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि सरकार सुरक्षाबलों को नक्सलवादियों के खिलाफ लड़ाई में नए साजो-सामान के साथ सुसज्जित कर उसे मजबूत बनाना चाहती है. अहीर और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चौथी बटालियन के मुख्यालय में सुकमा नक्सली हमले में शहीद नौ जवानों को श्रद्धांजलि दी. अहीर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार सुरक्षाबल को नए साजो-सामान से सुसज्जित कर इनकी ताकत बढ़ाना चाहती है ताकि नक्सलवादियों के खिलाफ लड़ाई और बेहतर हो सके. साथ ही सूचना तंत्र पर भी जोर दिया जाएगा.

अहीर ने नौ जवानों की शहादत पर दुख जताया

अहीर ने कहा कि अर्ध सैनिक बलों और राज्य पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है. वह नौ जवानों की शहादत पर दुखी हैं और इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित सभी राज्य इस समस्या को चुनौती के रूप में ले रहे हैं. इस कठिन लड़ाई में मुकाबला करते हुए हमारे जवान शहीद हुए हैं.

नक्सलवाद को हमेशा मौके की रहती है तलाश

देश की जनता अपेक्षा करती है कि ऐसे हादसे बार-बार ना हों और केंद्र सरकार इन्हें लेकर सजग है. अहीर ने कहा कि सरकार सुरक्षा बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. बारूदी सुरंगों की खोज को लेकर भी सतर्क हैं. सूचना तंत्र की कमी नहीं है. सूचना के कारण ही कोबरा बटालियन के जवानों ने सुबह नक्सवादियों को खदेड़ा था. लेकिन नक्सलवादी हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं.

जवान की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार कर रही सरकार- अहीर

उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बार-बार न हो तथा शिविर और जवान सुरक्षित रहे, इस पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. माओवादियों की यह लड़ाई अनावश्यक है और देश में इसकी जरूरत नहीं है. इसे जल्द समाप्त करने के लिए नक्सलवाद से प्रभावित राज्यों की सरकारें और केंद्र सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने नक्सलवादियों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल को लेकर कहा कि अभी ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलवादियों ने मंगलवार (13 मार्च) को सीआरपीएफ के एंटी लैंडमाइन गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया था. इस घटना में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए हैं और दो अन्य घायल हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*