नईदिल्ली: मशहूर ट्रैवल फेयर एग्रीगेटर वेबसाइट ऑर्बटीज (Orbitz) के उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. इन ग्राहकों के पेमेंट कार्ड से जुड़ी जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया है. इसकी पुष्टि खुद ऑर्बटीज (Orbitz) की तरफ से की गई है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि उसकी पुरानी वेबसाइट हैक होने का खतरा है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि 1 जनवरी 2016 से 22 दिसंबर 2017 के बीच ऑनलाइन परचेज करने वालों का डाटा खतरे में है. ऑर्बटीज की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई कि इससे 8 लाख 80 हजार पेमेंट कार्ड पर असर पड़ सकता है.
मौजूदा वेबसाइट को कोई खतरा नहीं
हैकर्स से ऑर्बटीज (Orbitz) की मौजूदा वेबसाइट को कोई खतरा नहीं है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जो डाटा लीक हुआ है उसमे नाम, पता, पेमेंट कार्ड से जुड़ी जानकारी, जन्म तिथि, फोन नंबर, ई-मेल और लिंग से जुड़ी जानकारी है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि सोशल सिक्योरिटी इंफारमेशन हैक नहीं हुई है. डाटा लीक होने से जुड़ी यह जानकारी कंपनी के संज्ञान में 1 मार्च को आई.
इस कंपनी के ग्राहकों का भी डाटा चोरी हुआ था
इससे पहले जनवरी में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लास (OnePlus) के प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया था. हैकर्स ने कंपनी की वेबसाइट oneplus.net को हैक कर लिया था. यहां से करीब 40 हजार ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हुई थी. कंपनी की तरफ से ऐसे सभी ग्राहकों को ई-मेल भी भेजा गया था जिनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने की आशंका थी.
कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स से कहा गया था कि वे अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट चेक करें. अगर किसी तरह की संदेहस्पद ट्रांजेक्शन पाई जाती है तो उसकी जानकारी तुरंत कंपनी को दें. कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहक वन प्लस की सपोर्ट टीम से भी मदद ले सकते हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक वह अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी काम कर रही है.
Leave a Reply