Xiaomi लेकर आया बंपर एक्सचेंज ऑफर, पुराने फोन के बदले नया लें!

Xiaomi लेकर आया बंपर एक्सचेंज ऑफर, पुराने फोन के बदले नया लें!नईदिल्ली: पिछले दिनों नए सस्ते स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी लॉन्च कर बाजार में धूम मचाने वाली चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अब एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है. साल 2017 में भी कंपनी ने एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जिसे ग्राहकों के बीच जबरदस्त रिस्पांस मिला था. अब फिर से इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है. शाओमी ने इसके लिए कैशीफाय से हाथ मिलाकर एक्सचेंज ऑफर को अपने सभी मी होम स्टोर में लागू किया था. गुरुवार को शाओमी ने एक्सचेंज प्रोग्राम को एक्सटेंड करते हुए मी.कॉम पर भी देने की घोषणा की. उदाहरण के लिए यदि आपके पास सोनी का Xperia XZs है तो शाओमी की तरफ से इस मॉडल पर 9550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इस वैल्यू में आप शाओमी के कई फोन खरीद सकते हैं.

आप भी उठाए बेहतरीन ऑफर का फायदा
आप भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mi.com पर जाकर इस बेहतरीन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस एक्सचेंज ऑफर प्रोग्राम में पुराने फोन के बदले तत्काल एक्सचेंज कूपन मिलेगा, जिसे नया फोन खरीदते समय आप इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए वेबसाइट पर एक खास पेज बनाया गया है. कंपनी के अनुसार फोन की कंडीशन देखकर कंपनी मार्केट प्राइस के हिसाब से बेस्ट वैल्यू देने का दावा करती है. इसके लिए आपको स्मार्टफोन का IMEI नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके MI अकाउंट में एक्स्चेंज वैल्यू का कूपन एड हो जाएगा.

यह करना होगा
अगर आप भी अपना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Mi एक्स्चेंज पेज पर जाकर अपने अकाउंट से लॉग करें. अब यहां अपने स्मार्टफोन के ब्रांड को सलेक्ट करें और इसके बाद अपने फोन के मॉडल को सलेक्ट करें. यहां सैमसंग, सोनी और मोटो समेत 15 ब्रांड के फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा दी जा रही है. ऑनलाइन फोन के मॉडल को सलेक्ट करने के बाद आपको फोन की जितनी प्राइस मिल सकती है, वह वैल्यू दिखाई देगी. यहां आपको अपने फोन का IMEI नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको एक्सचेंज कूपन दिया जाता है. यह कूपन आपको आपके एमआई अकाउंट में मिलेगा. अब यहां से आप मनचाहा नए स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगा नया फोन
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी आपकी तरफ से दिए गए एड्रेस पर अपना एग्जीक्यूटिव भेजकर आपका पुराना फोन कलेक्ट करा लेगी. इस फोन को लेने के समय ही कंपनी का एग्जीक्यूटिव आपको नया स्मार्टफोन दे देगा.

ये हैं शर्त
इस ऑफर के तहत कंपनी की शर्त है कि पुराना फोन ठीक से काम कर रहा हो और उसमें कोई टूट-फूट नहीं हुई हो. सारे स्क्रीन लॉक डिसेबल होने चाहिए. इसके अलावा जिस फोन को आप एक्सचेंज कर रहे हैं, उसका जिक्र शाओमी की लिस्ट में किया जाना जरूरी है. इसके अलावा यूजर एक बार में एक ही डिवाइस को एक्सचेंज करा सकते हैं. एक्सचेंज कूपनी की वैधता 14 दिन होगी. इस कूपन से आप सिर्फ स्मार्टफोन ही खरीद सकते हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*