पटना: इराक के मोसुल में आईएसआईएस आतंकियों के हाथों मारे गए 39 में से 38 भारतीयों का शव आज भारत लाया जा रहा है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह शव लेकर मोसुल से रवाना हो चुके हैं. अमृतसर के बाद पटना और कोलकाता जाकर परिजनों को शव सौंपे जाएंगे. बिहार से कुल पांच लोगों की हत्या हुई थी.
खबर के मुताबिक आज (सोमवार को) शाम आठ बजे बिहार के युवकों के शव के साथ वीके सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जून 2014 में इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों को अगवा कर लिया था. इनमें से आतंकवादियों के हाथों मारे गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने राज्य मंत्री बगदाद गए हैं, जिसमें सिवान के दो युवकों के शव भी शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्थिव शरीर को लेने शाम आठ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीयों की हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने इसे जघन्य घटना कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के सभी मृतकों के परिवारों के दुःख की इस घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है. उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को प्रभावकारी तरीके से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया था.
Leave a Reply