बेंगलुरु: मिशन कर्नाटक का मोर्चा संभाले हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को राज्य के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया. चुनावी मैनिफेस्टो जारी करते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी ने यह जनता से पूछकर, जनता के हक के लिए बनाया है. राहुल ने कहा, ‘यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि जनता से पूछकर तैयार किया गया है कि उनके लिए क्या सही है. उन्होंने कहा, ‘हम जनता को यह नहीं बताएंगे कि हम क्या कर रहे हैं, बल्कि उनसे पूछेंगे की वो अपनी सरकार से क्या करवाना चाहते हैं.’
राहुल ने ‘मन की बात’ पर कसा तंज
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस जनता और उसके हक की बात करती है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की संस्कृति का सम्मान नहीं करती है.
धर्मस्थलों का दौरा करेंगे राहुल गांधी
पार्टी के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं के साथ गांधी पार्टी के जिला स्तरीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि बंतवाल में ब्रह्माश्री नारायण गुरु सर्कल के पास लोगों को संबोधित करने के बाद कांग्रेस नेता शहर के धर्मस्थल मंदिर जाएंगे. बता दें कि इससे पहले राहुल 20 मार्च को तटीय क्षेत्र में आए थे और उस दौरान कई रोड शो किए थे.
कर्नाटक पहुंचने से पहले खराब हुआ राहुल का विमान
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विशेष विमान में अचानक तकनीकी गड़बड़ी होने से विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. तकनीकी गड़बड़ी के बाद विमान को उत्तरी कर्नाटक के हुबली हवाईअड्डा पर उतारना पड़ा. नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वह मामले की जांच करेगा, उधर पुलिस ने कहा कि उसने एक शिकायत दर्ज कर ली है. राहुल उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, कोगादू और मैसुरू जिलों में पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार के लिए दो दिन की यात्रा पर कर्नाटक गए हैं.
Leave a Reply