नईदिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बेंगलुरु में एक सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने एक बार से सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के लिए दक्षिण के दरवाजे खुलेंगे. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही वो वक्त आने वाला है जब प्रदेश से कांग्रेस को सूपड़ा साफ होगा औक बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी.
अमित शाह के संबोधन की खास बातें
हिंदू को आतंकवाद से जोड़कर कांग्रेस ने पाप किया है.
हमने 10 सदस्यों के साथ पार्टी के गठन की शुरुआत की थी, लेकिन आज हमें 11 हजार करोड़ कार्यकर्ता शक्ति दे रहे हैं.
बीजेपी का विजय रथ अब कर्नाटक की ओर रूख कर रहा है.
महान हिन्दू संस्कृति जो लाखों सालों से दुनिया को संस्कार, शांति और सभ्यता का सन्देश देती है, उसको कांग्रेस ने आतंकवाद के साथ जोड़ा.
भगवा आतंकवाद को भी कोर्ट ने खारिज किया है.
12 मई को कर्नाटक में डालें जाएंगे वोट
कर्नाटक 224 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों में दो मुख्य पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब तक कर्नाटक का 6 बार दौरा कर चुके हैं, तो बीजेपी की तरफ से भी वरिष्ठ नेता राज्य में डेरा डाले हुए हैं.
Leave a Reply