नईदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार(26 अप्रैल) को अपनी दो दिवसीय चीन यात्रा के लिए रावना होंगे. अपनी इस यात्रा पर पीएम मोदी एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार इस सम्मेलन की मेजबानी खुद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग करेंगे. यह पहला मौका है जब शी जिनपिंग इस सम्मेलन की मेजबानी करने वाले हैं.
पीएम की यात्रा पर चीन में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता में बातचीत का कोई तय एजेंडा नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को एक ऐसा माहौल देने की कोशिश है, जहां पर वह देशों के हालातों के बारे में स्वतंत्र होकर ना सिर्फ बात कर सके, बल्कि किसी खास योजना पर भी चर्च कर सके.
एमओयू या समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं
गौतम बंबावले ने बताया कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के एमओयू या समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं होंगे.
Leave a Reply