रांची: झारखंड के सिमडेगा में अघरमा कोलेबिरा थाना के पास दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बारात लेकर गुमला से सिमडेगा वापस आ रही पिक-अप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची भेज दिया गया है.
बंगरु पंचायत के सिमडेगा कोलियाडामर से लोग कामडारा बारात गए थे. वापसी के क्रम में पिकअप गाड़ी पुल से टकराई और इसमें 8 लोगो की मौत हो गई. मृतकों में 7 कोलियादामर के रहने वाले हैं और एक कोलेबिरा का. घटना के बाद चालक फरार है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिमडेगा और उपायुक्त सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने का आदेश दिया.
उपायुक्त ने घटना को दुखद बताया और कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ितों को आज ही मुआवजा दे दिया जाएगा. घटना के बाद जिला प्रशासन काफी गंभीरता से पेश आई है. जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी घायलों के इलाज और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने के लिए तत्पर दिख रहे हैं.
मृतकों के नाम:
योराम केरकेट्टा- बंगरु बराडीह
विल्सन बाघवार- छोटा बरपानी
इलियास केरकेट्टा- कोलया दामेर
ऑस्कर बा- कोलया दामेर
नीलेश बा- कोलया दामेर
अनमोल इंदवार- कोलया दामेर
कुलदीप होरो- कोलया दामेर
उज्ज्वल डूंगडुंग- कोलेबिरा पटियाटोली.
Leave a Reply