हैदराबाद: योग गुरु बाबा रामदेव ने किसानों के लाभ के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों की राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया है. तेलगाना राष्ट्र समिति की निजामाबाद की सांसद के. कविता ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने की मांग सरकार के समक्ष रखी है. निजामाबाद में बाबा रामदेव बताया, ‘कविताजी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के लिए बड़ी पहल की है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.’
उन्होंने कहा कि इस तरह के बोर्ड के समर्थन में वह किसी भी अभियान का समर्थन करेंगे. बोर्ड किसानों के साथ न्याय के लिए जरूरी है. रामदेव ने हल्दी के आयात को रोकने और इसके निर्यात को बढ़ाने पर केंद्र से विचार करने को कहा.
सांसद कविता ने इस अवसर पर कहा कि हल्दी बोर्ड बनाए जाने की मांग लंबे अरसे से चली आ रही है. उन्होंने इस अवसर पर रामदेव के पतंजलि समूह से किसानों के फायदे के लिए काम करने का आग्रह किया.
पतंजलि 10 हजार करोड़ की कंपनी
पतंजलि 10,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कंपनी बन चुकी है. डिटॉल साबुन बनाने वाली कंपनी रेकिट बेनकीजन के ग्लोबल चीफ एग्जिक्यूटिव राकेश कपूर ने कहा कि पतंजलि जैसी कंपनियां यह रास्ता दिखा रही हैं कि भारतीय ग्राहकों तक कल्चरल रूट्स के जरिए कैसे पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पतंजलि की चुनौती से दूसरी कंपनियां बेहतर बनेंगी क्योंकि उन्हें भारतीय उपभोक्ताओं को समझने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इससे कंपनियों को इनोवेशन और वैल्यू क्रिएट करना होगा.
Leave a Reply